ग्वालपाड़ा(मधेपुरा)।ग्वालपाड़ा के रेशना में हथियार के बल बाइक लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। इस बीच हो हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम की है।

विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक वार्ड 4 दूरबीन टोला निवासी मिथिलेश कुमार बाइक से अपने पड़ोसी गणेश ऋषिदेव को उसके ससुराल सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के पचलख छोड़ कर देर शाम घर लौट रहा था। अरार ओपी क्षेत्र के रेशना पंचायत के डेफरा गांव के पास सुनसान सड़क पर पुल के पास एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने मिथिलेश कुमार को ओवरटेक कर आगे से घेर लिया । इसके बाद हथियार दिखा कर बाइक लूटने लगे। मिथिलेश ने जब इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उसपर गोली चला दी। पेट में गोली लगने से मिथिलेश जमीन पर गिर गया। इस बीच गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। कुछ ग्रामीण भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगे । तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़कर भाग गए लेकिन एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद अरार ओपी को सूचना दी गई।
ओपीध्यक्ष रौशन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल मिथिलेश को पीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। ओपीध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड 2 निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर कर ली है।
Comments are closed.