उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज में सोमवार को एक महिला के साथ अजीबो-गरीब घटना घटी। महिला भारतीय स्टेट बैंक शाखा उदाकिशुनगंज से 49 हजार रुपये निकासी कर झोला में रखकर बाहर निकली। बैंक शाखा के बाहर सड़क किनारे महिला के पास दो युवक पहुंचे। युवक महिला को दुखड़ा सुनाने लगा। उसके बाद बातों ही बात में महिला के झोला से रूपया निकाल लिया। इस पर महिला बोली मेरा रूपया क्यों निकालें। युवक बोला मेरे पास 135000 रूपया है। यह आप रख लीजिए। फिर युवक ने नोट के आकार का सादा कागज रूमाल में लपेटकर पोलोथिन सहित महिला के झोला में रख दिया। युवक ने महिला से कहा कि आप सीएसपी के पास चलिए वहां गिनती कर और रूपया मेरा लोटा दीजिएगा। महिला युवक के साथ सीएसपी के तरफ जाने लगे। तभी मौका पाकर दोनों युवक फरार हो गया। इधर उधर झांकने पर जब युवक नहीं दिखाई दिया तो महिला ने अपने झोला से रुमाल में बंधा हुआ गांठ को खोली तो सादे कागज का टुकड़ा नोट के आकार का बना देखते ही महिला दंग रह गई।तब महिला थाने पहुंचकर ठगी करने वाले के विरुद्ध शिकायत दर्ज की। वैसे महिला से 49 हजार रुपए ठगी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में साफ – साफ दिख रहा है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फूटेज के आधार पर ठगी करने वाले युवक की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।पीड़ित महिला नगर परिषद क्षेत्र के तेलडीहा गांव के विनोद महतो की पत्नी रबिना देवी है। उसने बताई की जरूरी कामवश बैंक से रूपया निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। तभी उनके साथ यह हादसा हुआ।