सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गया. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई कॉलेज के पास सड़क को लगभग दो घंटा तक पूरी तरह से जाम कर दिया. हालांकि बाद में उसी रास्ते से सिंहेश्वर जा रहे सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव व एसडीएम नीरज कुमार ने उचित मुआवजा दिलाने के बात पर जाम को समाप्त करवाया.
इस बाबत लोगों ने बताया कि एनएच 106 पर बाइक पर सवार युवक मधेपुरा सदर प्रखंड के महेशुआ पंचायत के बिरैली वार्ड संख्या पांच निवासी भोगी मेहता का लगभग 22 वर्षीय पुत्र भरत कुमार मेहता मधेपुरा की ओर से बाइक से आ रहा था. जबकि विपरीत दिशा सिंहेश्वर की ओर से एक लाल रंग पुलिस लिखा चार चक्का वाहन बीआर 50 सी 7255 ने जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगने के साथ ही युवक काफी दूर जा गिरा. जिसके बाद इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां युवक की मौत हो गई. वहीं युवक की छोटी बहन रिभा कुमारी ने बताया कि ऑटो से उसका भाई बैंक के खाते का लॉक छुड़वाने गया था. वापस आने के क्रम में किसी ने अपने बाइक पर लिफ्ट दे दी. उसी बाइक पर वह बैठ कर आ रहा था.
पुलिस लिखे वाहन से अब तक दो की हुई मौत- इन दिनों साधारण लोगों का दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला लगातार चल ही रहा है. लेकिन इस बीच पुलिस लिखे वाहन से दो मौत हो चुकी है. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस लिखे वाहन से जो टकराता है वो जिंदा नही बचता है. चार दिसंबर को झिटकिया गांव में तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस स्कॉट लिखे स्कॉर्पियो वाहन से सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कटैया निवासी ललन कुमार को धक्का मार दिया था. जिसकी भी मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को जिस वाहन से धक्का लगा है उसके पिछले नंबर प्लेट पर भी पुलिस लिखा हुआ है.