कुमारखंड,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित बेलही पुल के समीप मंगलवार को रात करीब 7 बजे अनियंत्रित बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया जिसे ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौतम कुमार अन्य ग्रामीण ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। घायल महिला रौता वार्ड 9 निवासी मंटू मुखिया की पत्नी फुलिया देवी बताया गया।