Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

शिव आराधना सह महाआरती में दिखा भक्ति, अध्यात्म और संस्कृति का अनोखा संगम

- Sponsored -

मधेपुरा/ सावन के अंतिम सोमवारी की रात श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित शिव आराधना सह महाआरती में सिंहेश्वर स्थित पवित्र शिवगंगा तट पर बारिश के बीच भक्ती, अध्यात्म और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला।यह आयोजन लायंस क्लब सिहेंश्वर और लायंस क्लब फेमिना के सहभागिता से किया गया, मौके हजारों श्रद्धालुओं के बीच खीर का वितरण किया गया ।

भव्य महाआरती का आयोजन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन की भव्यता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण ने श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी की महाआरती की याद दिला दी. मौके पर दिपक ठाकुर,प्रिंस, गोलू,अविनाश सहित अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

दीपों की रौशन और शंखनाद से गूंजा शिवगंगा तट : आरती के दौरान दीपों की कतारें, शंखनाद, डमरू की आवाज और मंत्रोच्चार से पूरा इलाका आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव रहा।

लायंस क्लब के सदस्य बनें यजमान : मधेपुरा लायंस क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एस एन यादव, डॉक्टर संजय सर, डॉक्टर बी एन भारती, डॉक्टर गोपाल यादव, सिंहेश्वर लाइंस क्लब के प्रेसिडेंट डॉक्टर एस के सुधाकर सर, अरविंद प्राणसुखका, अनिल भगत, उपाध्यक्ष संजीव भगत, सचिव राकेश रंजन,लायन सुदेश शर्मा, शंकर जी, पप्पू यादव, रंजन कुमार,मुकेश कुमार, अमित कुमार और फेमिना से प्रोफेसर राधा देवीलायन , विष्णु प्रिया सहित अन्य उपस्थित थे।इस अवसर पर डॉ एस एन यादव और डॉ. सुधाकर ने कहा यह उनके जीवन का का सबसे अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव रहा।

मौके पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद,प्रिंस कुमार, शोनू भगत, ललित भगत, बिट्टू चौरसिया, मनीष मोदी, उज्जवल ठाकुर, गौरव कुमार झा, रामकुमार, आनंद कुमार, रिशभ कुमार, विष्णु, नील, अभिषेक, कन्हेया, मुकेश कुमार, अमित यादव, लक्की सहित अन्य उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply