मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना पुलिस लगातार शराब तस्करी और पियक्कड़ पर लगाम कसने के लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह छापेमारी कर पियक्कड़ और शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की लगातार कार्यवाही करने के बाद भी शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं । कुमारखंड थाना क्षेत्र के केवटगामा चौक के समीप कुमारखंड थाना पुलिस गस्त के दौरान रविवार की रात बाइक से लेकर जा रहे 4 कार्टून 32 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक शराब तस्कर बाइक लेकर भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया गस्त के दौरान पुलिस पदाधिकारी सुभाष ओझा पुलिस बल के साथ केवटगामा चौक के समीप पुलिस वैन लेकर खरा था । कुमारखंड की ओर से आ रहे हैं बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक पर पीछे सवार शराब तस्कर 4 कार्टून लेकर नीचे गिर गए। जबकि बाइक चालक बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। कार्टून की तलाशी किया तो कार्टून के अंदर 180 एमएल रॉयल क्लासिक व्हिस्की नामक विदेशी शराब 4 कार्टून 32 लीटर शराब के साथ शराब तस्कर मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्कर मिथिलेश यादव खुर्दा गांव वार्ड नंबर 12 निवासी बताया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया मध निषेध के तहत थाना कांड संख्या 267/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया फरार तस्कर को गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही की जा रही है ।