• Others
  • लोडेड पिस्टल, मोबाइल,एक बाइक के साथ एक बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल

    मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित ललकुरिया चांप में गस्त के दौरान श्रीनगर पुलिस ने लोडेड पिस्टल तीन कारतूस एक बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया श्रीनगर थाना के दरोगा प्रमोद कुमार पुलिस


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

    श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित ललकुरिया चांप में गस्त के दौरान श्रीनगर पुलिस ने लोडेड पिस्टल तीन कारतूस एक बाइक के साथ
    एक बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    थाना अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया श्रीनगर थाना के दरोगा प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ गस्त करने लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के ललकुड़िया चांप में देर रात पुल के समीप पुलिस वाहन लेकर खड़ा था उसी दौरान मुशहरी चौक की ओर से आ रहे बिना नंबर ब्लेट की बाइक पर सवार बदमाश ने पुलिस की वाहन को देखकर बाइक वापस लौटा कर भागने लगा। श्रीनगर पुलिस ने बाइक का पीछा कर बाइक चालक को झपटा मारकर पकड़ लिया। बाइक चालक बदमाश की तलासी किया तो कमर से लोडेड पिस्टल तीन कारतूस, एक मोबाइल, एक बाइक को जब्त कर बाइक चालक बदमाश को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

    गिरफ्तार बदमाश पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र निवासी मो इरशाद आलम बताया गया है। श्रीं मंडल ने बताया अपराधिक इतिहास के जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together