• Others
  • बिहार दिवस आयोजन को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित

    मधेपुरा ब्यूरो/बिहार दिवस आयोजन को लेकर आज सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समारोह को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने की।प्रखंड के स्कूली बच्चों के बीच स्थापना दिवस के अवसर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/बिहार दिवस आयोजन को लेकर आज सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समारोह को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने की।प्रखंड के स्कूली बच्चों के बीच स्थापना दिवस के अवसर पर कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
    बैठक में बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में 22 एवं 23 मार्च को विभागीय निर्देशानुसार प्रकाशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 22 मार्च को विद्यालय द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है औऱ प्रभात फेरी के उपरांत विशेष एसेंबली के माध्यम से चेतना सत्र में बिहार गौरव गान तथा बिहार प्रार्थना गीत बच्चों के बीच सुनाना सुनिश्चित करेंगे। आयोजित गतिविधि से संबंधित प्रमुख फोटो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। रघुनाथ उच्च विद्यालय कलासन के 9 वीं एवं कन्या मध्य विद्यालय चौसा के वर्ग 8 के 50-50 बच्चे परिभ्रमण हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कलासन जाएंगे। 22 मार्च को रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा दसवीं,ग्यारहवीं एवं बारहवीं के 50 बच्चे आईटीआई कलासन का परिभ्रमण करेंगे।

    प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। बिहार के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान बिहार गौरव गान और बिहार प्रार्थना गीत का गायन अवश्य किया जाए।सभी विद्यालय में नीली रोशनी से प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।विद्यालय के प्रधानाध्यपकों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया है।जिला से आए कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेग।
    बैठक में अंगद कुमार सिंह,गौतम कुमार गुप्त,दयाशंकर शर्मा, राजीव अग्रवाल, शाहनवाज आलम,पुरुषोत्तम कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार शेखर,रूदल कुमार पासवान, सुभाष पासवान, सुनीता कुमारी, सलोनी मुर्मुर,अनिता देवी,सीमा कुमारी, किरण कुमारी,मंजू कुमारी, संजय पासवान,शबाना नाजनी,भैरवानंद योगी,उमर फारूक, माखनलाल चतुर्वेदी,पंकज कुमार यादव,विजय कुमार यादव,शंभु कुमार यादव,मुकुंद बिहारी,अमित सूर्यवंशी समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने भाग लिया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together