हरिपुर में नशा के खिलाफ उठी बुलंद आवाज, ‘नशा छोड़ो – ज़िंदगी से जुड़ो’ के नारों से गूंजा पंचायत क्षेत्र
दिवाकर कुमार/फारबिसगंज,अररिया/ फारबिसगंज के हरिपुर में गुरुवार को नशामुक्ति अभियान की विधिवत शुरुआत शांति मार्च के साथ की गई। पंचायत सरकार भवन से दुर्गा मंदिर तक निकाले गए इस मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और नशे के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों से लेकर युवाओं तक सभी ने संकल्प लिया कि हर हाल में पंचायत को नशा मुक्त बनाना है।शांति मार्च से पहले पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें आम लोगों को नशामुक्ति अभियान से जुड़ने और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया गया।
पैदल मार्च में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे: मुखिया परमानंद ऋषि, पैक्स अध्यक्ष विभाष चंद्र मेहता, उमर अली, पूर्व समिति सदस्य जनार्दन यादव, सीताराम पासवान, अजय रंजन, राहुल कुमार, इम्तियाज़ शेख, अल्ताफ, परवेज अंसारी, राजेश भारती, नैयर शमशाद, गुलाम मुस्तफा, सुभाष पासवान, बीरबल साह, हरिराम दास और विनोद ऋषिदेव समेत पंचायत के कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण इस अभियान को सफल बनाने में जुटे नजर आए।

विज्ञापन
शांति मार्च में फारबिसगंज प्रमुख ओमप्रकाश पासवान, एसआई अमरेंद्र सिंह, राजद नेता मनोज विश्वास, आयुष अग्रवाल, कपिल देव मेहता, इम्तियाज़ अंसारी, सदानंद मेहता और संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
युवाओं में दिखा जोश, लिया नशामुक्ति का संकल्प: मार्च में शामिल युवाओं ने ‘नशा छोड़ो – जिंदगी से जुड़ो’, ‘हरिपुर को नशा मुक्त बनाना है’ जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि नशे के कारण युवा बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं कुछ लोग समाज को गर्त में ढकेलने के लिए स्मैक, सिरप और शराब जैसी चीज़ें बेचने में लगे हैं। लेकिन अब यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पिछले दो दिनों से चल रही तैयारी लाई रंग: शांति मार्च को सफल बनाने के लिए पिछले दो दिनों से पंचायत के जनप्रतिनिधि और युवा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। आज उनकी मेहनत रंग लाई और एक बड़ी संख्या में लोगों ने नशे के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।