सुपौल/ सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी दुर्गा स्थान में पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले के दूसरे दिन परंपरागत दंगल का भव्य आयोजन किया गया। मेला समिति के सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पहले राउंड में शैलेंद्र और शाका पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए शाका पहलवान ने शैलेंद्र को पछाड़ कर जीत दर्ज की। दंगल में आसपास के जिलों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आए नामी पहलवानों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मुख्य मुकाबले में सबकी नज़रें राहुल थापा पर थीं, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी साका पहलवान को कई पटखनी दांवों से मात देकर विजय हासिल की। दांव लगते ही अखाड़े में मौजूद दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और तालियों की गड़गड़ाहट से विजेता का स्वागत किया गया।
दंगल समिति ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुश्ती में भाग लेने वाले प्रमुख पहलवान:
- बाबर पहलवान (बक्सर)
- राणा पहलवान (राजस्थान)
- रिंकू सिंह (राजस्थान)
- संजय पहलवान (गाजीपुर)
- साधु पहलवान (गाजीपुर)
- प्रदीप पहलवान (बनारस)
- संदीप (गाजीपुर)
- राहुल थापा (नेपाल)
- गंवा पहलवान (राजस्थान)
- शैलेंद्र पहलवान (गाजीपुर)
- शाका पहलवान (देवरिया)
कार्यक्रम में मेला समिति के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शकों ने उपस्थित होकर दंगल का आनंद लिया।















