मधेपुरा/ सदर थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक वार्ड नंबर तीन निवासी अजय कुमार की 14 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी ट्रक के चपेट में आने से जख्मी हो गयी.

विज्ञापन
जानकारी देते हुए छात्रा के पिता अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी पुत्री को लेकर लिटल बर्ड्स स्कूल जा रहे थे .इसी दौरान कॉलेज चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. जिससे पिता और पुत्री दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए. वहीं सड़क पर गिरने से उनकी बच्ची तान्या के दोनों पैर में गंभीर चोट आई इसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग एवं राहगीरों की मदद से दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार के द्वारा तान्या की प्राथमिक उपचार की गई .वही दाहिने पैर की हड्डी टूटी रहने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.