Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

समारोह आयोजित कर दिया गया शिक्षकों को विदाई

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो

जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनियॉं में प्रधानाध्यापक मो० शाहनवाज की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री साकिब नैयर, विजय कुमार एवं रामचन्द्र शर्मा विशिष्ट शिक्षक के पद पर क्रमशः गणित विज्ञान (6-8)व सामान्य (1-5) विषय में योगदान देकर विद्यालय में कार्यरत थे। इसी बीच BPSC द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक के पद पर चयनोपरांत अन्य आवंटित विद्यालय में योगदान करने हेतु कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा से विरमित होने के उपरांत शनिवार को एक विदाई समारोह आयोजित की गई।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रधानाध्यापक श्री शाहनवाज ने कहा कि आपका शिक्षक के रूप में योगदान अविस्मरणीय है। आपके लिए हमारा सम्मान और शुभकामनाएं हमेशा के लिए रहेगा। हम आपको आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
मौके पर शिक्षक गोविन्दा कुमार, पंकज कुमार एवं दीपक कुमार उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए ने कहा कि आपके साथ बिताए समय में मैंने बहुत कुछ सीखा और अनुभव किया। आपकी बातें हमेशा मेरे लिए मूल्यवान रहेंगी। आपकी प्रेरणा और मार्गदर्शन ने मुझे जीवन में आगे बढ़ने का साहस दिया। मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा।आपकी दयालुता और सहानुभूति ने मुझे हमेशा एक मजबूत इंसान बनने में मदद की। शिक्षक विनय कुमार ने उनके समयनिष्ठ, सौम्य व्यवहार व कार्य के प्रति सजकता पर चर्चा की। विद्यालय परिवार ने नम आंखों से उनकी विदाई की।


इस विदाई समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अभिलाषा कुमारी, राजीव कुमार अग्रवाल, संजीव कुमार, विनय कुमार, सुधा प्रिया, ममता कुमारी, पूजा कुमारी, मो० अजहर उद्दीन, जियाउल हक, पूनम मौर्या, शीला कुमारी, अनिता कुमारी व अन्य शिक्षकगण साथ ही सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply