जानकीनगर,पूर्णिया/ थाना क्षेत्र के लादूगढ़ पंचायत वार्ड संख्या-10 में बुधवार सुबह करीब 10 बजे करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड 10 निवासी गजेंद्र यादव के पुत्र नंदन कुमार यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि नंदन कुमार अपने घर पर बिजली मोटर ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लग गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार साह ने भी की। उन्होंने बताया कि नंदन कुमार के परिवार में लगभग 14 वर्षीय एक पुत्री और 12 वर्षीय एक पुत्र है। नंदन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली करंट से मौत मामले में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।