मधेपुरा/ सीबीएसई द्वारा जारी 10 वीं परिणाम में मधेपुरा के वांटेज इंस्टिट्यूट के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है .यहां के कॉमर्स के छात्रों ने बहुत ही अच्छा अंक पाकर संस्थान सहित जिले का नाम रोशन किया है. संस्थान की ईशा सुल्तानिया है 85 .8% अंक लाया है जिसमें अकाउंटेंसी विषय में 99 अंक लाकर मधेपुरा को गौरवान्वित किया है.
संस्थान के निदेशक और शिक्षक अंशु कुमार ने बताया कि यहां छठी से बारहवीं तक के बच्चों को शिक्षा दी जाती है और अब मधेपुरा के बच्चे मधेपुरा में रहकर ही बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.