• Desh Duniya
  • बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक से मिलकर आईसा कार्यकर्ताओं ने सौंपा मांग पत्र

    मधेपुरा/ छात्रहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर गुरूवार को बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक से मिलकर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आईसा अरमान अली के नेतृत्व में गहन वार्ता हुई एवं 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. पत्र में  पीजी (सत्र- 2018-20) चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा तिथि अविलंब घोषित किया जाए, स्नातकोत्तर (सत्र- 2019-21) तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म अविलंब


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ छात्रहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर गुरूवार को बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक से मिलकर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आईसा अरमान अली के नेतृत्व में गहन वार्ता हुई एवं 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.

    पत्र में  पीजी (सत्र- 2018-20) चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा तिथि अविलंब घोषित किया जाए, स्नातकोत्तर (सत्र- 2019-21) तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म अविलंब भराया जाए, स्नातकोत्तर (सत्र- 2020-22) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जाए और एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम अविलंब घोषित किया जाए एवं सभी छात्रों से बस किराया 500 ₹ एक सत्र में सिर्फ एक ही बार लिया जाए।

    विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा बीएनएमयू में छात्रों का पीजी का सत्र नियमित नहीं होने के कारण छात्र इस बार भी बी. एड एवं उच्च स्तरीय परीक्षा से वंचित हो गए हैं। मौके पर आईसा के जिला संयोजक पावेल कुमार ने कहा हमेशा से यह विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती आ रही है। यहां दो साल का पीजी का कोर्स में चार साल का समय लग रहा है जो काफी निंदनीय है।

    आईसा जिला अध्यक्ष सुपौल संतोष कुमार सियोटा ने कहा बीएनएमयू प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे छात्र संगठन आइसा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी एवं आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष निभा कुमारी एवं कृष्णा कुमार ने कहा बीएनएमयू की सभी पीजी विभागों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है जिसे जल्द सुधारा जाए। मौके पर राजकिशोर राज, अजय कुमार, अमोल कुमार, आशीष कुमार, उत्सव कुमार, दीपक कुमार, मिथुन कुमार, सोहन कुमार, मो. सोनू, राजीव, आदि सभी मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together