लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने रूपौली उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित मध्य विद्यालय बेलतरी में चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए काम बंद करवा दिया। गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मध्य विद्यालय बेलतरी में चारदीवारी निर्माण कार्य में घटिया बालू , निम्न क्वालिटी का सीमेंट व ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रूपौली उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित मध्य विद्यालय बेलतरी का चाहरदिवारी का काम रुपौली उत्तर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार के द्वारा करवाया जा रहा था।कार्यस्थल में न तो योजना का बोर्ड लगा है न गुणवत्तापूर्ण काम हो रहा है।हम लोगों को मालूम नहीं है कि किस योजना से चहा रदीवारी का काम किया जा रहा है और कितने राशि से किया जा रहा है और क्या स्टीमेट है।
इस बात को लेकर जब रुपौली उत्तर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल जेई के द्वारा काम रुकवा दिया गया हैl वहीं ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे विरोध के बाद जेई तारिक अनवर भी मौके पर पहुंचे।जिन्होंने जांच के बाद काम को रुकवा दिया।
जेई तारीक अनवर ने फोन पर बताया कि उजले बालू से काम करवाया जा रहा था। फिलहाल उसको रोक दिया गया है।लाल बालू आने के बाद ही काम फिर स्टार्ट होगा। साथ ही जेई ने बताया कि यह योजना 6 लाख रूपये का है।