लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज-1 पंचायत के चकमका बाजार स्थित मध्य विद्यालय चकमका के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हटाने को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।बनमनखी सीओ अर्जुन कुमार विश्वास ने मध्य विद्यालय चकमका की जमीन पर अवैध रूप से बने दुकानों को हटाने के लिए 29 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए 20 जुलाई तक अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है।
सीओ द्वारा नोटिस में कहा गया है कि अगर 20 जुलाई तक अतिक्रमणकारियों के द्वारा स्कूल की जमीन से अवैध कब्ज़ा नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक स्तर से अभियान चला करा स्कूल की जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाएगा।
ज्ञातव हो कि चकमका बाजार स्थित मध्य विद्यालय चकमका की जमीन का अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने दुकान खोल लिया है। कई बार अधिकारी व स्कूल के शिक्षकों द्वारा दुकान हटाने के लिए कहा गया। लेकिन अभी तक दुकानदारों ने विद्यालय के जमीन से अपना दुकान नहीं हटाया है।बीते 17 जून को अधिकारी की टीम मध्य विद्यालय चकमाका पहुंचकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित जमीन का जांच पड़ताल किया था और जनप्रतिनिधि व दुकानदारों के साथ एक बैठक की थी।बैठक में बनमनखी एसडीओ नवनील कुमार, बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद, अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, जानकीनगर थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार झा के अलावा पंचायत के जनप्रतिनिधि व दुकानदार उपस्थित थे।
अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने दुकानदार व जनप्रतिनिधि के साथ की गई बैठक में दुकानदारों को अपने स्तर से 1 सप्ताह में अवैध कब्जा व दुकान हटा लेने के लिए कहा गया था। उस समय जनप्रतिनिधियों ने भी अतिक्रमण हटवाने में सहयोग का आश्वासन दिया था।लेकिन 3 सप्ताह से ऊपर बीत जाने के बावजूद भी दुकानदारों के द्वारा दुकान नहीं हटाया गया। इसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा दुकानदारों को नोटिस देकर 20 जुलाई तक दुकान हटाने के लिए कहा गया है ।यदि 20 जुलाई तक दुकानदारों के द्वारा दुकान व अवैध कब्जा नहीं हटाया जाएगा, अधिकारी के द्वारा बलपूर्वक अवैध कब्जा को खाली करवाया जाएगा।
…इन 29 लोगों को दिया गया नोटिस
मध्य विद्यालय चकमाका के जमीन पर अवैध कब्जा मामले में रविंदर सिंह, वीरेंद्र शाह, मोहम्मद नशर, अरुण शाह, विजेंद्र मंडल, देवनारायण शर्मा, पंकज यादव, संजीव पासवान, दिनेश शाह,विनोद मंडल, तेजू नारायण यादव, अजय पासवान, मोहम्मद मम्ताज,मोहम्मद सुलेमान, सुधीर पोदार,मोहम्मद तसलीम, नरेंद्र मंडल, घोलट मियां, जगदीश शर्मा, मोहम्मद शफीद,सिकेंद्र शाह,मोहम्मद कादिर, प्रलाध कुमार, अशोक शर्मा,प्रदीप यादव,सुनील यादव, रामपुकार मंडल,मोहम्मद सलीम, राहुल शाह को दिया गया हैl