मधेपुरा/भीषण गर्मी और प्रचंड धूप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है ।क्या बूढ़े क्या बच्चे सभी इससे त्रस्त हैं । सूर्य देवता लगातार अग्नि का गोला बरसा रहे हैं जिससे सभी हलकान हैं ।ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को हो रहा है जो इस समय मजबूरी में स्कूल तो जाते हैं लेकिन घर पहुंचने से पहले सड़क पर ही अपने शर्ट का बटन खोलते हुए अंदर आता है और मां से बस यही कहता है मम्मी …कायल से स्कूल नै जेबो……..
हालांकि इस समय मधेपुरा में जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी स्कूल मॉर्निंग में चल रहा है लेकिन फिर भी इससे कोई बहुत बड़ा राहत मिलता नही दिख रहा है। सुबह के सात बजे से ही प्रचंड धूप अपना जलवा दिखाने लगते है।धूप की जद में आए हर उम्र के लोग लगातार बीमार भी हो रहे है। बच्चे स्कूल जाने से कतराते है।
इस समय जिले का तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 40 तक पहुंच जा रहा है।भीषण गर्मी और धूप से किसान के खेत भी सुख रहे है।धान की रोपनी करीब करीब आधे ही हो पाए है।अस्पताल में डायरिया के मरीज भी लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में स्कूली बच्चे इस धूप से खासे परेशान है और जिलाधिकारी से कुछ दिन के लिए स्कूल बंद करवाने की मांग कर रहे हैं।