बबलू कुमार/मधेपुरा/ सदर प्रखंड अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया स्थित ग्राम गढ़िया में सरस्वती पूजा मेला समिति के सौजन्य से, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 1994 से संचालित श्री कृष्ण बाल युवा संघ के नेतृत्व में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस परीक्षा में ग्राम गढ़िया सहित आसपास के क्षेत्रों से 350 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करना, उनकी बौद्धिक क्षमता का आकलन करना तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।
परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई। 16 सीसीटीवी कैमरों से नियंत्रित कंट्रोल रूम, परीक्षा नियंत्रक एवं केंद्राध्यक्ष की सतत निगरानी में, एक कक्ष में दो-दो निरीक्षकों की व्यवस्था के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से आयोजित की गई।
प्रतियोगिता परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, हिंदी एवं तार्किक क्षमता से संबंधित प्रश्न शामिल थे, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक समझ और तार्किक सोच का समुचित मूल्यांकन किया जा सके। परीक्षा के दौरान मेला समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया।
मेला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मां सरस्वती पूजा महोत्सव के अवसर पर आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही भविष्य में बड़े पैमाने पर लिखित परीक्षा एवं भाषण प्रतियोगिता जैसे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी है।
इस आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थानों, शिक्षकों, समाजसेवियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। सभी ने सरस्वती पूजा मेला समिति के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने में उमेश यादव (परीक्षा नियंत्रक), ब्रजनंदन कुमार (केंद्राध्यक्ष), मो. गफुर (सरपंच), बालकिशोर यादव (पूर्व मुखिया), बालकृष्ण यादव (शिक्षक) सहित सनोज यादव, सुधीर, विजय, राजीव, साकेत, दीपक, दिवाकर, मिथिलेश, रब्बान, मनीष, सकील, मन्नू, बबलू, सुमित, अंगद, राजा, राजू, रंजन, लव, रोहित एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही शिक्षा विभाग, बिहार पुलिस, होमगार्ड जवान, धावक खिलाड़ी, चिकित्सक, संगीत प्रेमी एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा। विद्युत रेल इंजन कारखाना से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा पंचायत को गोद लेकर बेहतर विद्यालय, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं के लिए घरेलू उद्योग तथा चकला श्रीपुर विद्यालय के सुदृढ़ीकरण जैसे कार्यों पर भी चर्चा हुई। समिति की ओर से ऐसे सहयोगियों को मेला के दौरान सम्मानित करने पर सहमति बनी।














