मधेपुरा | 69वीं राष्ट्रीय अंडर-14 बालिका विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 जनवरी 2026 तक विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए बिहार की 12 सदस्यीय टीम में मधेपुरा की आसमा प्रवीण का चयन हुआ है।
आसमा प्रवीण दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा (वार्ड संख्या-04) की कक्षा 8 की छात्रा हैं तथा नोलखिया, वार्ड संख्या-01 की निवासी हैं। वे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसकी जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार ने दी।
जिला कबड्डी संघ के संयोजक सह शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि आसमा प्रवीण एक मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं, जो नियमित अभ्यास का परिणाम है कि उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। वहीं, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री अम्रपाली कुमारी ने बताया कि आसमा बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा स्थित खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर में प्रतिदिन प्रशिक्षण लेती हैं और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है। उन्होंने इसे मधेपुरा के लिए गर्व की बात बताया।
आसमा के चयन पर जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सह राजद जिलाध्यक्ष जयकान्त यादव, संघ अध्यक्ष किशोर कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. अमिताभ कुमार, सुमित आनंद, प्रवीण कुमार, रीतेश रंजन, मनीष कुमार, मनोज कुमार, विमल कुमार भारती, रेफरी बोर्ड चेयरमैन गुलशन कुमार, गौरी शंकर कुमार, अमित कुमार आनंद, मिथुन कुमार, सुमित कुमार सिकंदर, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव सुगंध कुमार सहित कई खेलप्रेमियों और शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














