मधेपुरा | हिना प्रवीन हत्याकांड के विरोध में आज भाकपा‑माले मधेपुरा की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल के जरिए शीघ्र सजा और फांसी की मांग की। मार्च के बाद पार्टी प्रतिनिधिमंडल भैरोपट्टी गांव पहुंचा, जहां मृतका के परिजनों, बच्चों और माता-पिता से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली गई।
प्रतिवाद मार्च में शामिल कॉमरेड महबूब आलम ने कहा कि हिना प्रवीन की हत्या बिहार सरकार के लिए एक धब्बा है। इतने दिन बीत जाने के बावजूद ठोस कार्रवाई न होना सरकार की उदासीनता दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शेष आरोपी जल्द नहीं पकड़े गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
माले जिला सचिव रामचंद्र दास ने कहा कि यह हत्याकांड मधेपुरा ही नहीं, पूरे बिहार को झकझोर देने वाला है। छह बच्चों का भरण-पोषण कर रही एक विधवा की हत्या के बाद उन मासूमों का भविष्य सवालों में है। उन्होंने दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की।
जिला कमेटी सदस्य सीताराम रजक ने मांग की कि हिना प्रवीन के सभी बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाले समस्त लाभ तुरंत दिए जाएं और उनकी शिक्षा व विवाह की जिम्मेदारी सरकार उठाए। मनोरंजन सिंह ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में अपराध बढ़े हैं और प्रशासन निष्क्रिय दिख रहा है।
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने प्रशासन पर चुप्पी और लीपापोती का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की। आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि निर्दोष को फंसाए बिना दोषियों को सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाए। आइसा विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि हिना प्रवीन को न्याय मिलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मौके पर कॉमरेड बेचन मंडल, सुभाष यादव, गोपाल यादव, सोभान मुखिया, संजय शर्मा, साजिदा खातून, रोता देवी, मुन्ना कुमार, सुशील कुमार रघु, दीपनारायण मंडल, लक्ष्मी मंडल, चंदेश्वरी मंडल, रबीना खातून सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से निष्पक्ष, तेज और कड़ी कार्रवाई की मांग दोहराई।














