मधेपुरा/ नगर परिषद के वार्ड संख्या–06 स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सनातन संस्कार समिति के तत्वावधान में 18 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ।
सम्मेलन में वक्ता के रूप में संत श्री दिनेश जी, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल यादव एवं धरणीधर सिंह ने सहभागिता की। वक्ताओं ने संघ द्वारा निर्धारित पंच परिवर्तन—
सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता तथा नागरिक कर्तव्य—विषयों पर सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने कहा कि ये पांचों विषय आने वाले वर्षों में भारतीय समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले हैं।
वक्ताओं ने सामाजिक समरसता के माध्यम से जातिगत भेदभाव समाप्त कर समाज में प्रेम और एकता बढ़ाने, तथा कुटुंब प्रबोधन के जरिए परिवार को समाज और राष्ट्र की मजबूत इकाई बनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में नगर संघ चालक तरुण जी, जिला सह कार्यवाह ललन जी, कार्यक्रम संचालक आलोक जी, अध्यक्ष रमेश रजक, वार्ड पार्षद भानु प्रताप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।














