सिंघेश्वर (मधेपुरा)। मंगलवार को सिंघेश्वर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय सबैला में स्थानांतरित शिक्षकों के सम्मान में भव्य विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा बिहार में किए गए अंतर-जिला स्थानांतरण के तहत शिक्षकों को उनके गृह जिलों में पदस्थापित किए जाने के अवसर पर किया गया।
समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शिव कुमार ने की। इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षक बबलू कुमार, जिनका स्थानांतरण बक्सर जिला हुआ है, को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
वहीं दूसरी ओर सहरसा जिला से स्थानांतरित होकर मध्य विद्यालय सबैला में योगदान देने वाले शिक्षक सुभाष चंद्र का विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में उन्हें पुष्पगुच्छ और शुभकामनाओं के साथ नई जिम्मेदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिव कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के हित में किया गया यह स्थानांतरण शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा। इससे शिक्षकों को अपने परिवार के साथ रहने का अवसर मिलेगा और वे मानसिक रूप से अधिक संतुलित होकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकेंगे।
नवागत शिक्षक सुभाष चंद्र ने कहा कि वे सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। छात्रों के सर्वांगीण विकास को उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम में अमित कुमार, चंदन कुमार, आशीष कुमार, राजेश कुमार, शशि कुमार, रंजीत कुमार, रविशंकर कुमार, संजू कुमारी, शीला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिंकू कुमारी, विनीता कुमारी, पूनम कुमारी, मंजू कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह का माहौल भावुकता और उत्साह से भरा रहा।














