• Sports
  • भारतीय टीम के लिए मधेपुरा के दीपक का हुआ चयन

    दीपक का साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। ग्रामीण परिवेश के एक साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर जिले में ख़ुशी की लहर है।


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार/मधेपुरा/ जिले के घैलाढ प्रखंड अंतर्गत परमानपुर निवासी दीपक प्रकाश रंजन का चयन साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हुआ है। ग्रामीण परिवेश के एक साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर जिले में ख़ुशी की लहर है।

    बता दें की साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर 2025 तक पटना में आयोजित की जाएगी, जिसमें दीपक भारतीय टीम में बैक पोजीशन की अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।दीपक प्रकाश रंजन का चयन 8 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम की चयन प्रतियोगिता तथा इससे पूर्व आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उनके उत्कृष्ट और प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

    उनके चयन पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने कहा कि दीपक की यह उपलब्धि न केवल मधेपुरा जिले बल्कि पूरे बिहार में बॉल बैडमिंटन खेल को नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगी। वर्तमान में दीपक प्रकाश रंजन मधेपुरा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुड़वल्ला में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे खेल के साथ-साथ बच्चों को भी खेल के प्रति जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में मधेपुरा जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुके हैं।

    वहीं दीपक की माता सुलोचना देवी और पिता शिव कुमार ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बेहद गर्व है और उन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच, विद्यालय परिवार और टीम के साथियों को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम के साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और देश के लिए जीत हासिल करना है। इसके लिए वे लगातार अभ्यास कर रहे हैं और टीम के साथ रणनीति तैयार कर रहे हैं। दीपक के चयन पर शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने उन्प्रोहें सम्मानित करते हुए कहा उनकी सफलता की कमाना की है। मधेपुरा शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव गुलशन कुमार, कोषाध्यक्ष निशु कुमार, शारीरिक शिक्षक अभिमन्यु कुमार, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, गौरी शंकर कुमार, ने चयन होने पर शुभकामनाएं दी साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुड़वल्ला के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, सभी सहायक शिक्षकों, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ मधेपुरा जिला शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ तथा प्रदेश शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
    0 0 votes
    Article Rating
    Subscribe
    Notify of
    0 Comments
    Most Voted
    Newest Oldest
    Inline Feedbacks
    View all comments
    0
    Would love your thoughts, please comment.x
    ()
    x