मधेपुरा/ कोलकाता के दमदम जिला ग्राउंड में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 51वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत शिमराही सुखासन की अभिलाषा कुमारी का चयन हुआ है। अभिलाषा बिहार की 14 सदस्यीय टीम में शामिल होकर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इसकी जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह जिले के लिए गर्व का विषय है कि न केवल एक खिलाड़ी बल्कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ की संयोजक एवं प्रो कबड्डी की अंतरराष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार का चयन भी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक (रेफरी) के रूप में हुआ है।
सचिव रोशन कुमार ने कहा कि अरुण कुमार के मार्गदर्शन और देखरेख में मधेपुरा में कबड्डी का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले नए वर्ष में जिले से और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
अभिलाषा कुमारी के चयन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री अम्रपाली कुमारी ने कहा कि अभिलाषा बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में संचालित स्मॉल सेंटर में प्रतिदिन नियमित प्रशिक्षण लेती हैं। वह एक अनुशासित खिलाड़ी हैं और उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। उन्होंने इसे पूरे मधेपुरा जिले के लिए गौरव की बात बताया।














