कुमारखंड,मधेपुरा। मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे जेई, पीटीए, रोजगार सेवक सहित सभी कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई । मनरेगा पीओ अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर ईकेवाईसी प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही बैठक में पीओ अभिषेक आनंद ने योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए भी विशेष निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि प्रखंड में 30 दिसंबर तक पंचायतवार कैंप लगाकर ई केवाईसी सभी रोजगार सेवक अपने अपने पंचायत के छूटे जॉब कार्डधारी मजदूरों का ई-केवाईसी शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे। 26 दिसंबर को पंचायत स्थित पर आम सभा के माध्यम से मनरेगा योजना के सभी स्कीम को आमलोगों जानकारी देंगे और नए योजना को लेकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पंचायतों में पौधरोपण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने तथा लगाए गए पौधे का सही से देखभाल को लेकर आवश्यक निर्देश सभी पीआरएस को दिए।
बैठक में किचन गार्डन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। पंचायतों में पूर्व से चल रहे योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर उसे बंद करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित विशेष चर्चा की गई। मौके पर जेई मुकेश कुमार मुकुंद व जेई किशन पंडित, पीटीए आशीष कुमार व शैलेश कुमार, लेखापाल मरगूब आलम, रोजगार सेवक फन्नु कुमार , सुभाष कुमार सुमन, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, अमर कुमार गांगुली, अशोक कुमार रजक, नीरज कुमार, सुनील कुमार, परमानंद कुमार, मनोज कुमार गुप्ता ,जगत पासवान, नितेश कुमार, पवन कुमार, आनंद कुमार राजु, मो सौहेल नसीम, आशुतोष कुमार झा, बीएलटीएफ बबलू कुमार, अरविंद कुमार, डाटा ऑपरेटर मिथिलेश कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य मनरेगा कर्मी मौजूद थे।














