कुमारखंड (मधेपुरा), : मो. मुजाहिद आलम / मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर के सभा भवन में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक एएनएम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने की।
बैठक में सभी हेल्थ सब-सेंटर (एचएससी) एवं सीएचसी में पदस्थापित एएनएम उपस्थित रहीं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने सभी एएनएम को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में समयबद्ध एवं ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म अनिवार्य रूप से पहनने की कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में ड्रेस कोड का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समीक्षा बैठक के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार भारती ने एएनएम को अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण, बंध्याकरण, आईडीएसपी रिपोर्ट, एनसीडी डाटा एंट्री, होम डिलीवरी, एचएमएस रिपोर्ट एवं एचडब्ल्यूसी रिपोर्ट समय पर सीएचसी में जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया।
बैठक में एमडीआर, एनसीडी, आयुष्मान भारत, आरसीएच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर बीएचएम कुमार धनंजय, डब्ल्यूएचओ ब्लॉक मॉनिटर आशुतोष कुमार, अमित कुमार सहित एएनएम नीतू कुमारी, रीना कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, चंदा कुमारी, मांडवी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूनम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आरती कुमारी समेत दर्जनों एएनएम मौजूद थीं।















