मधेपुरा। सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा–2025 के पावन आयोजन पर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त होने से समिति सदस्यों एवं श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है। यह उपलब्धि माता रानी की असीम कृपा, मंदिर कमेटी के समर्पित सदस्यों की अथक मेहनत और श्रद्धालुओं के सहयोग का परिणाम मानी जा रही है।
इस गौरवपूर्ण सफलता के उपरांत जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सेवा पर्व के अंतर्गत ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर समिति को सम्मानित किया गया। यह सम्मान माता रानी की भव्य एवं आकर्षक मूर्ति नकाशी, उत्कृष्ट कलाकारी, बेहतर स्वच्छता व्यवस्था, मनमोहक लाइटिंग व डेकोरेशन, महिला सुरक्षा तथा सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए दिया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीशचंद्र साह, उपाध्यक्ष श्री ललन सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राजेश सर्राफ, सचिव श्री देवनारायण साह, वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक सोमानी सहित समिति के सक्रिय सदस्य श्री राहुल रिगन, श्री राजेश साह, श्री मंटू पोद्दार, श्री अनिल कुमार, श्री ईश्वर कुमार एवं श्री गोलू कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में व्यवस्थापक श्री विक्की विनायक की भूमिका भी सराहनीय रही।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री हरीशचंद्र साह ने कहा कि यह सम्मान माता रानी की कृपा और समिति की एकजुट मेहनत का प्रतिफल है। उपाध्यक्ष श्री ललन सिंह ने इसे भविष्य में और अधिक बेहतर व सुव्यवस्थित आयोजन की प्रेरणा बताया। सचिव श्री देवनारायण साह ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग से यह सफलता संभव हो सकी।
कोषाध्यक्ष श्री राजेश सर्राफ ने जानकारी दी कि प्रोत्साहन राशि का उपयोग भविष्य में सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में किया जाएगा। वहीं वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक सोमानी ने इसे वर्षों की निरंतर सेवा, अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम बताया। समिति सदस्य श्री राहुल रिगन ने कहा कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। व्यवस्थापक श्री विक्की विनायक ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान समाज सेवा और श्रद्धालु व्यवस्था को और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।
यह पुरस्कार न केवल आस्था और सेवा भाव का सम्मान है, बल्कि भविष्य में और भी भव्य, सुरक्षित एवं अनुकरणीय आयोजनों की दिशा में समिति के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत भी है। माता रानी से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे और समिति समाज सेवा व धार्मिक परंपराओं का गौरव बढ़ाती रहे।














