बबलू कुमार/ मधेपुरा/ शहर के गौशाला परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी अनिल बसाक, जिला कृषि पदाधिकारी शंकर शरण, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली तथा मुखिया परमेश्वरी यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डीडीसी अनिल बसाक ने कहा कि गोपाष्टमी का पावन पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, ऋषि संस्कृति और पशुपालन से जुड़े मूल्यों का प्रतीक है। भगवान श्रीकृष्ण के गोपाल स्वरूप से जुड़ा यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि गौ-सेवा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय संतुलन का भी मजबूत आधार है।
उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि परंपरागत ज्ञान को आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए पशुपालन को अधिक लाभकारी बनाया जाए। डीडीसी ने बताया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पशुपालकों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने प्रशासन की ओर से पशुपालकों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने गौवंश की देखभाल, संरक्षण और संवर्धन को सामूहिक दायित्व बताते हुए निराश्रित पशुओं के प्रति संवेदनशीलता, स्वच्छता, नियमित टीकाकरण और पशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
हालांकि उद्घाटन समारोह में आमंत्रित कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव, सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं दिलेश्वर कामैत के शामिल नहीं होने से लोगों में कुछ मायूसी देखी गई। इसके अलावा विधायक प्रो. चंद्रशेखर, रमेश ऋषिदेव और निरंजन कुमार मेहता को भी आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम का मंच संचालन गौशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी, शशिप्रभा जायसवाल एवं समीक्षा यदुवंशी ने संयुक्त रूप से किया। महोत्सव के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं सारेगामापा फेम जय झा ने अपनी सुमधुर गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के बाद प्रसिद्ध कलाकार श्यामा शैलजा अपनी प्रस्तुति देंगी। जबकि तीसरे दिन इंडियन आइडल फेम राधा श्रीवास्तव के कार्यक्रम के साथ राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का भव्य समापन होगा।














