मधेपुरा। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले ‘गोपाष्टमी महोत्सव–2025’ का भव्य शुभारंभ आज 18 दिसंबर को किया जाएगा। तीन दिवसीय यह सांस्कृतिक महोत्सव 18, 19 एवं 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। प्रशासन द्वारा महोत्सव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
महोत्सव का उद्घाटन समारोह 18 दिसंबर को अपराह्न 04:30 बजे आयोजित किया जाएगा। उद्घाटनकर्ता के रूप में अरुण शंकर प्रसाद, मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नरेन्द्र नारायण यादव, उपाध्यक्ष, बिहार विधानसभा मुख्य अतिथि के रूप में जबकि निशांत चन्द्र यादव, सांसद, मधेपुरा एवं दिलेश्वर कामत, सांसद, सुपौल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस संबंध में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली भारद्वाज ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सायं 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकारों के साथ-साथ प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
- 18 दिसंबर को स्थानीय कलाकारों के साथ जय झा की प्रस्तुति
- 19 दिसंबर को स्थानीय कलाकारों के साथ श्यामा शैलजा की प्रस्तुति
- 20 दिसंबर को स्थानीय कलाकारों के साथ राधा श्रीवास्तव (इंडियन आइडल) की प्रस्तुति होगी। इसी दिन महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि“गोपाष्टमी महोत्सव–2025 की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मधेपुरा में एक बेहतर और व्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, कला-प्रेमियों एवं सांस्कृतिक संगठनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ‘गोपाष्टमी महोत्सव–2025’ को सफल बनाएं।














