मधेपुरा/ सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है, जब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पत्र लिखकर बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-106 पर बिहपुर से सिंहेश्वर होते हुए बीरपुर तक बाईपास निर्माण के उनके आग्रह पर सहमती दे दी है।
सांसद पप्पू यादव को लिखे पत्र में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सिंहेश्वर स्थान (मधेपुरा) में प्रस्तावित बाईपास के लिए डीपीआर परामर्शी की नियुक्ति कर दी गई है। अब परामर्शी संस्था द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू होगी। इस परियोजना के पूरा होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, ट्रैफिक भार कम होगा और कोसी क्षेत्र के लाखों लोगों को सुगम व तेज आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
सांसद पप्पू यादव, जो लगातार क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए संघर्षरत रहे हैं, ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बाईपास सिर्फ सड़क निर्माण नहीं है, बल्कि मधेपुरा, सुपौल और सहरसा के विकास के लिए जीवनरेखा साबित होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियाँ तेज होंगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आपदा के समय राहत व बचाव कार्य भी सुगमता से हो सकेंगे।
इसके साथ ही सांसद द्वारा भेजे गए दूसरे पत्र—जिसमें उन्होंने पटना से पूर्णिया ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे को कच्ची दरगाह–रोसड़ा–सिमरी बख्तियारपुर–मधेपुरा–मुरलीगंज मार्ग से ले जाने का आग्रह किया था—पर भी मंत्रालय ने जवाब दिया है। मंत्री ने बताया कि 15 जनवरी 2025 को एलाइन्मेंट अप्रूवल कमिटी ने पटना से पूर्णिया तक नई ग्रीनफ़ील्ड लाइन को वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होकर मंजूरी प्रदान कर दी है।
इस पूरी प्रक्रिया में सांसद पप्पू यादव की सक्रिय भूमिका और क्षेत्रीय विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता एक बार फिर स्पष्ट हुई है। जनता अब उम्मीद कर रही है कि दोनों परियोजनाएँ जल्द जमीन पर उतरें और कोसी–सीमांचल का विकास पथ नई गति पकड़े।














