अंशु कुमार/ मुरलीगंज,मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली मुख्य मार्ग NH 107 पर बेलदौर वाली नहर के समीप देर शाम जीतापुर से दुकान बंद कर घर लौट रहे सोने चांदी के व्यवसायी को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी,गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से आनंन-फानन में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार जितेश के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जीतापुर में सोने चांदी के दुकान चलाने वाले मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 10 निवासी 55 वर्षीय नवल किशोर स्वर्णकार अपने पुत्र कुंदन स्वर्णकार के साथ सीएनजी ऑटो से दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी दौरान NH 107 पर बेलदौर वाली नहर के समीप अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएनजी ऑटो को रोककर 1 किलो 800 ग्राम चांदी व जेवरात से भरे बैग लूट का प्रयास किया इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी और चांदी लूट कर फरार हो गया ।
गोली नवल किशोर स्वर्णकार के बायां बांह में लग गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना से एक तरफ जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं व्यवसाईयों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना पाते हैं दलबल के साथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचे थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।















