मधेपुरा/ शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान Darjeeling Public School में शुक्रवार को वार्षिक दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य और गरिमामय शुभारंभ किया गया। खेल मैदान से लेकर विद्यालय परिसर तक उत्साह, उमंग और तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। पूरे वातावरण में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।
दीप प्रज्वलन और मशाल के साथ हुई प्रतियोगिता की शुरुआत
प्रथम दिवस के कार्यक्रम का आयोजन संत अवध कृति खेल मैदान में किया गया, जहाँ जिला खेल पदाधिकारी आम्रपाली भरद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। मशाल रैली के दौरान विद्यालय के खिलाड़ियों ने अनुशासन और जोश का सुंदर प्रदर्शन किया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में आम्रपाली भरद्वाज ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं और बच्चे यदि समर्पण एवं लगन के साथ खेलों में हिस्सा लें तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है। उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि Darjeeling Public School लगातार छात्रों को खेलों के लिए प्रोत्साहित कर एक मिसाल कायम कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाए विद्यालय के खिलाड़ी
विद्यालय के खिलाड़ियों का प्रदर्शन केवल स्थानीय या जिला स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाल ही में कक्षा दस के छात्र सुभाष कुमार ने हैंड-टू-हैंड ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। समारोह में उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया, जिससे अन्य बच्चों का उत्साह और बढ़ गया।
प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी का प्रेरक संदेश
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना कुमारी ने कहा कि आज का दिन Darjeeling Public School परिवार के लिए अत्यंत गौरव का है। उन्होंने बताया कि बच्चे सुबह से ही अपने-अपने खेलों में भाग लेने के लिए उत्साहित एवं तैयार दिखाई दिए। “खेल केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं बढ़ाते बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं,” उन्होंने कहा। स्कूल कैलेंडर के अनुसार इस दो दिवसीय आयोजन को अत्यंत व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ने खेलों के महत्व पर दिया जोर
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री किशोर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय में नियमित रूप से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के समग्र विकास को दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि Darjeeling Public School हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी समान महत्व देता रहा है।
पहले दिन 23 खेलों का आयोजन, बच्चों ने दिखाया दमखम
पहले दिन कुल 23 प्रकार के खेल आयोजित किए गए, जिनमें दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि प्रमुख रहे। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने पूरी निष्ठा, ऊर्जा और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मैदान के चारों ओर दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों और शिक्षकों की तालियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
दूसरे दिन 10 और खेल तथा पुरस्कार वितरण समारोह
विद्यालय प्रशासन के अनुसार प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय परिसर में अतिरिक्त 10 खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएँगे। इस समारोह के दौरान भी अनेक अभिभावकों और अतिथियों के उपस्थिति की संभावना है।
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर खेल गुरु संत कुमार सहित विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार, सरोज कुमार, शंभु कुमार, दीपक कुमार, जुनैद अली, आदित्य प्रकाश, एस.एन. पोद्दार, उमेश कुमार, संगीता तमांग, सृष्टि क्षेत्री, मौसमी सरकार तथा कई अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














