नौशाद आलम/चौसा, मधेपुरा/ किशनगंज – भटगामा sh58 के गांधी चौक स्थित रोड के समीप पिछले दो महीने से मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा है।इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सोमवार को उपविकास आयुक्त डीडीसी अनिल बशाक ने स्थल निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को एक किलोमीटर तक नाला निर्माण का निर्देश दिया।
नाला निर्माण होने से राहगीरों बाजारवासियों दुकानदार को परेशानी से मिलेगी मुक्ति : सड़क पर लगभग 1 फीट से अधिक गंदा पानी जमा होने से राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह सड़क उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क हैं जिस पर करीब 100 मीटर तक पानी भरा रहता है. पिछले बुधवार को प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों से सहयोग का किया था .इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का आवेदन दिए थे और जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया था लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने उप विकास आयुक्त मधेपुरा को स्थिति से अवगत कराया।
लगभग एक करोड रुपए की लागत से बनेगा नाला : निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अनिल बशाक ने विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द करीब 1 किलोमीटर लंबा स्थाई नाला बनाने का निर्देश दिया उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पर लगभग 1 करोड रुपए की लागत आएगी जिसे मनरेगा या अन्य विभागों के माध्यम से पूरा किया जाएगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीन आजाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे.














