सुपौल/ सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मस्थल स्थित कुटी में मंगलवार को बाबा का 235वां अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा समिति व ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अवतरण दिवस के मौके पर अहले सुबह बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के आवास से प्रभात फेरी सहित रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा आवास से चलकर लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी पहुंची, जहां से जिला परिषद सदस्य रजनीश कुमार सिंह ने ध्वज दिखाकर रथ को रवाना किया। यात्रा में दर्जनों घुड़सवार, बाइक सवार तथा आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए। पूरे मार्ग में बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
रथ यात्रा परसरमा के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुखपुर स्थित बाबा तिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर और बरूआरी स्थित बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंची तथा पुनः बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं कुटी लौट आई। पूरे मार्ग में भक्त “हे लक्ष्मीपति, हे करुणामय”, “दीन जनक आधार” और “यौ बाबा खोलू दया के किबार” सहित बाबा द्वारा रचित अनेक भजन गाते हुए चल रहे थे।
कार्यक्रम में स्थानीय पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ गुंजन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मौके पर जिप सदस्य रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि “बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं की कृपा से ही क्षेत्र में कई कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो रहे हैं। सच्चे मन से बाबा के पास मन्नत मांगने वाले भक्तों की मनोकामना हमेशा पूर्ण होती रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही बाबा का यह कुटी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह गुंजन ने कहा कि “बाबा की कृपा से ही परसरमा की यह पावन धरती आज बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में जानी जाती है। बाबा के जन्मस्थल स्थित कुटी को देखने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। आज भी लोगों में बाबा के प्रति वही आस्था और स्नेह दिखाई देता है।”
युवा समिति के अध्यक्ष बौआ ने बताया कि बुधवार को मिथिला रत्न कुंज बिहारी द्वारा भक्ति एवं संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।














