सुपौल/ सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने शुक्रवार को लोन देने के नाम पर निधि लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस के कर्मी पर ठगी का आरोप लगते हुए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हुसैन चौक के पास सहरसा सुपौल मार्ग को एक घंटे तक जामकर हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं ने हुसेन चौक स्थित शाखा के बाहर भी नारेबाजी किया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम समाप्त कराया।
बैरो निवासी रूबी देवी,बीणा अन्दौली निवासी मानी देवी ने बताया कि ब्रांच के कर्मचारियों ने एक महिला को एक लाख रुपये लोन देने की बात कहकर विभिन्न गांवों के सैकड़ों महिलाओं को पहले निधि बैंक में खाता खुलवाया प्रति महिला के खाते में कथित तौर पर 5,000 रुपए जमा कराया, अब महीनों गुजर गए न तो लोन दिया गया और न ही पैसे वापस किए गए। जब महिलाएं व उनके परिजनों द्वरा ब्रांच में आकर लोन या रुपये देने का दवाब कर्मी पर बनाते तो कर्मी द्वारा उन्हें जल्द लोन देने का आश्वासन देकर शांत करा दिया करते थे। कुछ दिन पहले ब्रांच में ताला लटका कर सभी कर्मचारी फरार हो गया है। इससे आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि कई दिनों से वे ब्रांच के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उन्हें अब कोई भी बैंक कोई भो कर्मचारी नही दिखाई पड़ता है और ब्रांच में ताला लटका है।
स्थानीय लोगो ने बताया की सरकार किसी को भी बैंक खोलने का अनुमति दे रहे हैं,ना ही बैंक का जिला स्तर पर जांच किया जाता है और न ही कोई मोनिटरिंग की जाती है जबकि यह जिम्मा जिले में तैनात लिड बैंक मैनेजर की होती है लेकिन सभी ढाक के तीन पात है। नतीजा है कि लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस बाबत जानकारी के लिए एलडीएम से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।
घटना की जानकारी पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि कथित तौर पर ठगी की शिकार महिलाओं को उचित कार्यवाही करने की बात कह समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया. श्री प्रसाद ने कहा कि महिलाओं को लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया था लेकिन किसी ने आवेदन नही दिया है । आवेदन मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी।














