मधेपुरा। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे ने की। उनके साथ DLSA सचिव पूजा साह भी मौजूद रहीं।
बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष (SHO) शामिल हुए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए थानों को भेजे गए नोटिसों की अद्यतन स्थिति, नोटिस तामिली की प्रक्रिया और लंबित नोटिसों के त्वरित निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला जज ने निर्देश दिया कि 13 दिसंबर से पूर्व सभी नोटिसों की तामिली सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिकतम मामलों का समाधान लोक अदालत में किया जा सके। DLSA सचिव पूजा साह ने थानाध्यक्षों को नोटिस तामिली में तेजी लाने तथा निर्धारित समय में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान सभी थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से जिला जज को अवगत कराया । बैठक में आदेश दिया गया कि लंबित नोटिसों की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए और आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।















