नौशाद आलम/ चौसा, मधेपुरा/ जिले के चौसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर फ़ुलौत–चौसा मार्ग स्थित भवनपुरा मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एक काले रंग की फॉर्च्यूनर (BR-43R-0007) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहन के अंदर रखे एक बैग से 500-500 रुपये की गड्डियों में कुल 48 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही नकदी व वाहन को जब्त कर थाना ले आई है।
चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। मामले की सूचना तत्काल आयकर विभाग को दे दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जब्त राशि के स्रोत और उपयोग को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।
खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम चौसा थाना पहुंचकर नकदी की उत्पत्ति और संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस और आयकर विभाग संयुक्त रूप से पूरे प्रकरण की तहकीकात कर रहे हैं। स्थानीय क्षेत्र में इतनी बड़ी रकम बरामद होने से सनसनी फैल गई है, जबकि अधिकारी जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से इंकार कर रहे हैं।















