लालमोहन/ जानकीनगर,पूर्णिया/ जानकीनगर थाना क्षेत्र के विनोबा ग्राम वार्ड नंबर 6 में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें की एक पक्ष के तरफ से घर में सिर्फ महिला रह रही थी तो वहीं दूसरे तरफ के महिला व पुरुष, उसके घर में घुसकर मारपीट कर मां बेटी को जख्मी कर देने की मामला बताया जा रहा है।
जख्मी महिला ममता देवी पति सुरेश राय साकिन विनोबा ग्राम वार्ड नंबर 6 ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पति सुरेश राय पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं घर में सिर्फ हम और मेरी पुत्री ही रहती है इसी का फायदा उठाकर विपक्षी लक्ष्मी देवी, बबिता देवी, प्रमिला देवी, अवधेश राय, गणेश राय, नीरज कुमार राय सभी मेरे आंगन में घुसकर मारपीट व गाली गलौज करने लगा, जिसमें कि मेरे साथ भी मारपीट किया और मेरी पुत्री सीता कुमारी के माथे पर धारदार दबिया से मार कर घायल कर दिया और घर में रखा नगद रुपए, जेवरात,आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी लेकर विपक्षी लोग चला गया। जिसको लेकर हमने जानकी नगर थाना में लिखित आवेदन भी दिया है।
हालांकि इस मामले को लेकर दोनों पक्ष से जानकी नगर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है आवेदन मिलने के बाद जानकी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।














