उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बदमाशों ने एसबीआई सीएसपी संचालक को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना उदा और हरैली गांव के बीच स्थित कसहा बहियार के समीप एनएच-106 पर लगभग 4:30 बजे की है।
घायल सीएसपी संचालक भवेश ठाकुर (25), पिता अशोक ठाकुर, निवासी वार्ड संख्या–05, आनंदपुरा, अपने बाइक से उदाकिशुनगंज बाजार लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर पीछे से उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनके कमर में लगी।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल भवेश ठाकुर खुद अपने बाइक से तेज रफ्तार में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा रेफर कर दिया। भवेश ठाकुर उदा चौक पर एसबीआई का सीएसपी संचालित करते हैं। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को बैंक संबंधी कार्य से उदाकिशुनगंज आए हुए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि मामले की गहन पड़ताल की जा रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। इधर, परिजनों ने घटना के पीछे भूमि विवाद को कारण बताया है। परिजनों के अनुसार भवेश ठाकुर ने करीब एक वर्ष पूर्व उदा चौक स्थित एक विधवा महिला से तीन कट्ठा जमीन खरीदकर निबंधित कराया था, जिसके बाद से ही उन्हें कुछ लोगों द्वारा धमकियाँ मिल रही थीं। परिवारवालों का कहना है कि गोलीकांड के संबंध में विस्तृत जानकारी जख्मी भवेश स्वस्थ होने पर ही दे पाएंगे।














