उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान की छत का छज्जा बनाए जाने की शिकायत पर नगर परिषद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड चार निवासी अजय चौधरी अपने नवनिर्मित मकान की छत और खिड़की का छज्जा सड़क के ऊपर बढ़ाकर बना रहे थे। इस संबंध में वार्ड के अभिमन्यु चौधरी, पूनम देवी, सुमन देवी, सचिदानंद साह, बीरेंद्र यादव, संजय चौधरी, पवन दास और मुन्नी देवी सहित कई लोगों ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद अनसूइया देवी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में कहा गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा सड़क की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है और समाज के लोगों की आपत्ति के बावजूद वह कार्य जारी रखे हुए हैं। इस पर मुख्य पार्षद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत को नगर परिषद के अधिकारियों के पास अग्रसारित कर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया।
मामले की जांच के लिए नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रेम कुमार चंचल मौके पर पहुंचे और तत्काल निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति को सड़क की जमीन छोड़कर ही मकान निर्माण करने का निर्देश दिया गया है।



