जानकीनगर,पूर्णिया/ बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर तिलक, लादुगढ, रुपौली उत्तर, रुपौली दक्षिण, चांदपुर, सहुरिया, नौलखी, मधुबन सहित आसपास के सभी पंचायत में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सभी बूथों पर मतदान कराया गया। मतदान के दौरान जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान भी अपने दल बल के साथ लगातार थाना क्षेत्र के सभी पंचायत में गस्त करते दिखे।
वहीं दूसरी और जानकीनगर थाना क्षेत्र के सहुरिया सुबह मिल्क पंचायत के वार्ड नंबर 12 में मध्य विद्यालय तीनों में मतदान केंद्र संख्या 236 पर 10:15 बजे तक मात्र पांच मतदाता ही वोटिंग किया था वहां के मतदाता का कहना था कि तीनकोनमा में रेलवे ढाला का निर्माण नहीं होने के कारण हम लोग वोट का बहिष्कार करने वाले थे लेकिन कुछ लोगों ने वोट कर दिया। जिसके बाद लगभग 11 बजे से पदाधिकारी के द्वारा समझाने बुझाने के बाद लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग चालू कर दिया गया। वही महागठबंधन के कांग्रेस से प्रत्याशी देवनारायण रजक ने भी हरिहर मंडल प्राथमिक विद्यालय हटिया टोला रुपौली मतदान केंद्र संख्या 249 पर पहुंचकर मतदान किया।
वही मध्य विद्यालय रमजानी बीएमसी मतदान केंद्र संख्या 250 पर मतदान करने पहुंचे एक व्यक्ति मोहम्मद नदीम ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर 11 बजे से 12 बजे तक मतदान बाधित रही, इसमें इबीएम का बैटरी डाउन होने की बात बताई गई थी। वही मध्य विद्यालय जानकीनगर में दिन के 11 बजे तक मतदान केंद्र संख्या 228 पर 37% तो मतदान केंद्र संख्या 229 पर 40% वोटिंग हुई थी। वहीं 11 बजे तक प्राथमिक विद्यालय हरदेव स्थान जानकी नगर में मतदान केंद्र संख्या 226 पर 40% तथा मतदान केंद्र संख्या 225 पर 45% मतदान हुई थी।
वही हरिहर मंडल प्राथमिक विद्यालय हटिया टोला रुपौली बूथ संख्या 249 पर कई वृद्ध व्यक्ति व विकलांग व्यक्ति व्हीलचेयर से पहुंचकर मतदान किया।



