मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित एमएलडीपी पेट्रोल पंप के ऑफिस में सोमवार की रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ऑफिस के पीछे की लोहे की खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर नकदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर पेट्रोल पंप की व्यवस्थापक धीरेंद्र सिंह ने सदर थाना में आवेदन दिया है।
पंप के प्रोपराइटर हरि प्रसाद टेकरीवाल ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे पेट्रोल पंप बंद कर वह अपने घर सिंहेश्वर चले गए थे। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे जब उनके स्टाफ ने पेट्रोल पंप खोला तो देखा कि ऑफिस के पीछे की खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है और सभी अलमारी खुली पड़ी हैं। अलमारी के अंदर रखे गए सोमवार की बिक्री के करीब 50 हजार रुपये नगद और अन्य सामान गायब थे। जिसके बाद घटना की जानकारी उन्हें दी गई। पंप के प्रोपराइटर हरि प्रसाद टेकरीवाल ने घटना की जानकारी पुलीस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पेट्रोल पंप के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज का खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।




