भागलपुर (बिहार)। वेब मीडिया जगत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर आने वाला है। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) अपने सातवें स्थापना दिवस समारोह सह वेब मीडिया समागम का आयोजन आगामी 27 और 28 दिसंबर 2025 को भागलपुर में भव्य पैमाने पर करने जा रहा है।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कहा कि यह समागम देशभर के वेब पत्रकारों, मीडिया विशेषज्ञों और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े लोगों के लिए एक अनूठा और यादगार अवसर होगा। उन्होंने बताया कि इस बार का आयोजन वेब मीडिया के तेजी से बदलते स्वरूप, उसकी चुनौतियों और संभावनाओं पर गंभीर विमर्श का केंद्र बनेगा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि यह समारोह केवल WJAI के सात वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों का उत्सव नहीं होगा, बल्कि यह वेब पत्रकारिता की दिशा और दशा तय करने का मंथन मंच भी बनेगा। उन्होंने कहा —
“आज पत्रकारिता को विश्वसनीयता, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है। हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता का माहौल तैयार करना है।”
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं, संवाद सत्र, पैनल डिस्कशन, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से प्रमुख वेब संपादक, पत्रकार, यूट्यूबर, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और मीडिया शिक्षाविद शामिल होंगे।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। आयोजन में भागलपुर के साथ-साथ बिहार और झारखंड के कई जिलों के पत्रकारों की भी सक्रिय भागीदारी होगी।
यह दो दिवसीय आयोजन न केवल वेब पत्रकारिता को नई दिशा देने वाला होगा, बल्कि डिजिटल मीडिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।



