विकास कुमार/ सहरसा/:- सहरसा शहर में लंबे समय से लंबित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान और दीपावली व छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। अब चुनाव संपन्न होने के बाद कार्य को फिर से तेज़ी से प्रारंभ कर दिया गया है।
शंकर चौक से डीबी रोड तक ई-रिक्शा पर रोक :- निर्माण कार्य के दौरान संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए जिला यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की है। शंकर चौक से लेकर डीबी रोड स्थित जिला परिषद मुख्य द्वार तक अब केवल पैदल यात्रियों, साइकिल और दोपहिया वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। इस मार्ग पर ई-रिक्शा, चारपहिया और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

विज्ञापन
ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि यह निर्णय लोगों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा।
शहरवासियों से सहयोग की अपील :- ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण शहर के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके पूरा होने के बाद सहरसा शहर को रेलवे क्रॉसिंग जाम और भीड़भाड़ की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से कुछ दिनों की असुविधा को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था :- यातायात विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की है। साथ ही, शंकर चौक, डीबी रोड और जिला परिषद क्षेत्र में अतिरिक्त यातायात पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के अलावा इस मार्ग पर अनावश्यक आवाजाही से बचें और शहर के विकास में प्रशासन का सहयोग करें।