सिंहेश्वर,मधेपुरा/ सिंहेश्वर – पीपरा मुख्य मार्ग एन एच 106 पर रविवार शाम को एक तेज रफ्तार बस ने साईकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया। इससे घटना स्थल पर ही साईकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 को बुढ़ावे पुल के समीप जाम कर दिया। वहीं बस चालक को पकड़ के उसके साथ जम कर मारपीट की। मारपीट में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक का इलाज मेडिकल कालेज में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंचे सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने स्थिति को कंट्रोल किया।
बताया गया कि मूल रूप से सिंहेश्वर मल्लिक टोला निवासी राधे ठठेरी कई वर्षो से ठठेरी का काम कर परिवार का भरन पोषण करते थे। वे केटोन में घर बना कर रहने लगे। दो महीना पहले मल्लिक टोला में हुए सड़क दुर्घटना में उसकी भाभी की मौत हो गई थी। सड़क दुर्घटना में लगातार राधे की दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

विज्ञापन
आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को पीट पीट कर किया अधमरा : बस की ठोकर से साईकिल सवार की मौत के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ ने बस चालक को जम कर पीटा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सबसे पहले बस चालक को खदेड़ कर पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने बस चालक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। इस बीच वहां कुछ स्थानीय लोगों ने सूझ बुझ से चालक को भीड़ से निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गभीर रूप से घायल बस चालक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
थानाध्यक्ष के आश्वासन पर दो घंटे बाद टूटा सड़क जाम :घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जम कर बवाल काटा। घटना की सूचना पर दल बल के साथ सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह वहां पहुंचे। सबसे पहले थानाध्यक्ष आक्रोषित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। वहां ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। थानाध्यक्ष ने मुआवजा के साथ मृतक के परिजन को न्याय दिलाना का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया गया।