नौशाद आलम @कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा :भटगामा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग एसएच 58 पर गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई । वही मृतक युवक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना पंचायत सरकार भवन लौवालगान पूर्वी के निकट की है।

विज्ञापन
बताया गया कि मृतक चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवालगान अपने बहन के घर से वापस अपना घर जा रहा था इसी दौरान लौवालगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन के निकट तेज रफ्तार में अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मारा जिससे उसके मोटरसाइकल स्पलेंडर प्लस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया। मृतक की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा बस्ती 07 निवासी मिथुन कुमार (22) वर्षीय पिता दिनेश मंडल के रूप में हुई है वही घायल ललन कुमार पिता मधुसूदन मंडल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना राहगीर के द्वारा रात्रि गश्त पर एएसआई शैलेन्द्र कुमार रंजन को दिया गया। जिसमें घटना की सूचना पर पहुंचे गश्त वाहन से ललन कुमार और मिथुन कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा लाया गया। वही मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र कुमार के द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान ही मिथुन कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं ललन कुमार को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक की उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया उधर घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिजनों के रोने धोने के चीत्कार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।