नौशाद आलम@कोसी टाइम्स

विज्ञापन
चौसा,मधेपुरा:फुलौत पुलिस ने तीन युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। दो युवक पड़ोसी जिला पूर्णिया के है जबकि एक युवक फुलौत थाना क्षेत्र के करेल बासा निवासी है।
थानाध्यक्ष वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि डालबंगला चौक पर चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। उसी क्रम में पिपरा मुशहरी वार्ड 2थाना रूपौली जिला पूर्णिया के संतलाल महतो, संजीत महतो वो करेल बासा निवासी मिथलेश यादव को पूछताछ के लिए रोका गया तो मुंह से शराब की गंध आ रही थी। तीनों को अस्पताल में डाक्टर के द्वारा चेक करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई तो तीनों को हिरासत में लेकर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।