नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा: प्रखंड मुख्यालय के काली मंदिर में गुरुवार को माँ काली प्रतिमा विसर्जन के साथ कई जगहों पर शांति पूर्ण रूप में संपन्न हो गया। चौसा मुख्यालय स्थित काली मंदिर से विसर्जन के लिए निकाली गई माता काली, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश सहित विभिन्न देवी-देवताओ की प्रतीमा को मंदिर के चारो तरफ पांच वार परिक्रमा कराने के बाद माता का नगर भ्रमण भी कराया गया। बैंड बाजा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई।इसके बाद गाजे बाजे के साथ नगर चौसा बस्ती,लालजी नगर,बसस्टेंड ,आदर्शनगर, गांधी चौक,थाना चौक,समेत विभिन्न जगहो पर भ्रमण कर नजदीक के तालाब एवं आसपास के तालाबो में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जलप्रवाहित किया गया ।

विज्ञापन
प्रतिमा विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं भक्त जनों के साथ साथ युवाओं ने जय माँ काली के जय कारे के बीच गजब का उत्साह देखा जा रहा था। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने समदाउन गाकर माता को अशुपूर्ति आंखों से विदा किया।
मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, प्रो दिवाकर पासवान,प्रो मनोज यादव,सचिन कुमार उर्फ बंटी पटवे,अरविंद यादव ,थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, ब्रजेश पासवान,रूपेश पासवान, पूर्व प्राचार्य उत्तम यादव, संतोष यादव,माधव पासवान,उत्तम पासवान, मंटू पासवान, राजेंद्र पासवान, रूपेश पासवान, विजय गुप्ता, अमित कुमार डॉन आदि मौजूद थे।