Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

SH 58 गांधी चौक चौसा के पास बहता है नाली का गंदा पानी,मौत को दे रहा है आमंत्रण

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा प्रतिनिधि

विज्ञापन

विज्ञापन

राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज से नवगछिया जाने वाली सड़क पर गांधी चौक चौसा के पास पथ निर्माण विभाग की घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण सड़क पर नाला का पानी बह रहा है।सड़क के किनारे सघन आबादी निवास करती है।इसी सड़क के किनारे महत्वपूर्ण अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, थाना,स्टेट बैंक,बस पड़ाव, डाक घर, समेत दर्जनों मोटर गैरेज हैं।उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है जिसके कारण प्रति मिनट सैकड़ो वाहनों का आवाजाही प्रत्येक दिन होता है। लोक देवता छठ पूजन को लेकर सैकड़ों लोग इसी रास्ते से छठ घाट जाएंगे।
इस सड़क पर विभाग द्वारा सड़क के पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया गया है जो अब पूरी तरह से जाम हो गया है।चौसा थाना चौक से कृषि फॉर्म चौक तक स्थानीय दुकानदारों ने नाले को अतिक्रमण कर लिया है।नाला को पूरी तरह से घेरकर दुकान लगाते हैं औऱ सारे कचरे को नाली में गिराते हैं।जिसके कारण नाली पूरी तरह से जाम हो गया है।हालात यह है कि नाले का पानी बिन बरसात के सड़क पर फैल रहा है। सड़क पर फैले दुर्गंधयुक्त पानी के कारण कई बार दुर्घटना भी हुई औऱ कई लोग असमय ही काल कलवित हुए।पानी में जमा कचरे के सड़ने से बीमारी फैलने की आशंका बनी है।यह पानी इतना दुर्गंध देता है कि स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।जो किसी महामारी को दावत दे रही है।लिहाजा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।इस समस्या से प्रति स्थानीय प्रशासन एवं विभाग उदासीन बने हुए हैं।


नाला के बजबजाती गंदे पानी से होकर स्थानीय लोग आ जा रहे हैं। इससे घरों में जहरीले मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। यह स्थिति सिर्फ बरसात में ही नहीं, बल्कि साल के 12 महीनों रहती है।
स्थानीय लोग जवाहर चौधरी,नारायण साह,राजेश साह,श्रवण साह,अनिल साह,मनोज साह,ललन साह ने कहा कि हम लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। इस गंदे पानी से निकलते दुर्गंध से लोग परेशान हैं। प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई है। बाबजूद आजतक समस्या का समाधान नहीं हो सका। विभागीय अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। इस सड़क पर अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक की गाड़ी दौड़ती पर कभी इस समस्या पर गम्भीर नही हुए।
बिहार सरकार की कुव्यवस्था को दर्शा रहा है।
स्थानीय लोगों ने समस्या से निजात दिलाने के लिए अंचल अधिकारी चौसा, अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में नाले पर से अतिक्रमण हटाने एवं नाले की सफाई करने की मांग की गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply